December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

पैरों से लिखकर माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुई छात्रा

शारीरिक अक्षमता के बावजूद माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुई मानसी बर्मन | मानसी बर्मन मेखलीगंज प्रखंड जटिया बाड़ी क्षेत्र की निवासी है | मानसी के हाथ काम नहीं करते, इसलिए मानसी ने पैरों से लिख कर माध्यमिक परीक्षा दी थी और उसमे उसे अच्छा परिणाम मिला है | शोलमारी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मानसी के इस सफलता से क्षेत्र के लोग काफी खुश है | मानसी की इस सफलता से खुश होकर क्षेत्र के लोगों ने मानसी को सम्मानित किया ।
16 वर्षीय मानसी भविष्य में एक स्कूल शिक्षक बनना चाहती है, मानसी की सफलता से उसके परिवार वाले भी खुश है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *