सिलीगुड़ी : केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की सिलीगुड़ी शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। अभियान के दौरान अधिकारियों ने 812 ग्राम सोना बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹96 लाख 26 हजार 260 रुपये बताई जा रही है। इस मामले में 54 वर्षीय आरोपी मुजफ्फर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, DRI को गुप्त जानकारी मिली थी कि कूचबिहार जिले के दिनहाटा क्षेत्र से भारी मात्रा में सोना भारत में तस्करी कर लाया गया है और उसका एक हिस्सा बाइक के जरिए सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के विभिन्न इलाकों में पहुँचाया जाने वाला है।
सूचना के आधार पर DRI की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कूचबिहार सागरदीघी ब्रिज के पास अभियान चलाया और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से छह सोने की बिस्किट और दो छोटे टुकड़े बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी की पहचान मुजफ्फर हुसैन (54) के रूप में हुई। DRI अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह से जुड़े कई नाम सामने आए हैं। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
आज गिरफ्तार आरोपी मुजफ्फर हुसैन को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहाँ अदालत ने शर्तों के साथ जमानत मंजूर की।
इस पूरी कार्रवाई की जानकारी सरकारी अधिवक्ता रतन बनिक ने मीडिया को दी। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से पूर्वोत्तर भारत में सोने की तस्करी में संलिप्त था, और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के और भी खुलासे हो सकते हैं।

