सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर खेल प्रेमियों से भरा पड़ा है, यहां हर खेल के प्रति शहर वासियों का विशेष लगाव देखने को मिलता है और वही सिलीगुड़ी नगर निगम ने भी हमेशा ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की है | फिर से सिलीगुड़ी नगर निगम प्रतिभाशाली फुटबॉलर को सही दिशा दिखाने के लिए तत्पर है और एक पहल करते हुए, फुटबॉल अकादमी का उद्घाटन कंचनजंगा स्टेडियम में कुल 50 चयनित खिलाड़ियों के साथ किया | नगर निगम के इस पहल से फुटबॉल प्रेमी काफी खुश है | बता दे कि, उम्र के आधार पर दो समूह में खिलाड़ियों को बांटा गया है | आज इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब, मेयर परिषद दुलाल दत्त, सिलीगुड़ी महकमा कीड़ा परिषद सचिव कुंतल गोस्वामी, फुटबॉल सचिव सौरभ भट्टाचार्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे | इस दौरान मेयर ने मैदान में सभी खिलाड़ियों के साथ बातचीत की |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)