सिलीगुड़ी: मंगलवार को भारत सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी उस दुकान पर पहुंचे, जहां की बिरयानी के मटन के टुकड़े से कीड़े मिले थे | एनजेपी पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार भी किया था | खाद्य विभाग के अधिकारी एनजेपी थाने की पुलिस की मदद से उस दुकान पर पहुंचे और छानबीन शुरू की, साथ ही जांच में कई नमूने को भी एकत्र किया गया | उन्होंने बताया है कि, मामले की बारीकी से जांच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई होगी | बता दे कि,बीते रविवार की रात को सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 33 लेक टाउन में एक चर्चित बिरयानी की दुकान पर उत्तेजना का माहौल बन गया था, एक ग्राहक ने आरोप लगाया कि, वे दुकान से बिरियानी को लेकर घर पर गए थे और खाने के दौरान बिरयानी के मटन से कीड़े निकले, जब उन्होंने इस मामले की जानकारी बिरयानी के दुकान के मालिक को दी, तो वह बात से मुकर गए | इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव पसर गया, वहां उपस्थित ग्राहकों ने भी रोष जताया व मामले की छानबीन की मांग की और एनजेपी पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत किया और पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया था | | इसके अलावा सोशल मीडिया में यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ, वायरल वीडियो और खबरों के प्रकाशित होने के बाद भारत सरकार अलर्ट हुई | भारत सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को उस चर्चित बिरयानी की दुकान में जांच पड़ताल के लिए भेजा गया, फिलहाल अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)