सिलीगुड़ी: माँ उमा शक्ति काली मंदिर में वार्षिक उत्सव भव्य आयोजन किया गया है | 41 नंबर वार्ड शास्त्री नगर तिरंगा मोड़ पर स्थित माँ उमा शक्ति काली मंदिर का निर्माण स्थानीय लोगों द्वारा किया गया था और इस बार यह मंदिर 21वीं बार वार्षिक उत्सव मना रहा है | इस दो दिवसीय भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं | वहीं बता दे कि, कल विशेष कर यहां पूजा, आरती, यज्ञ हवन के बाद 10 से 12 हजार लोगों के लिए भंडारा का आयोजन किया जाएगा | मंदिर के संस्थापक सदस्य मोहन सिंह ने भी वार्षिक उत्सव को लेकर विशेष जानकारियां दी और भक्तों को जयादा संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)