सिलीगुड़ी: पूर्वोत्तर भारत का महत्वपूर्ण एनजीपी स्टेशन अब नया रूप लेने जा रहा है, वहीं काम तो तेजी से शुरू हो चुका है, लेकिन इस विकास के कारण कई हॉकर्स को बेदखल किया जा रहा है | इस हॉकर्स को पुनर्वास और उन्हें नया व्यवसाय शुरू करने का अवसर देना चाहिए, इसी मांग को लेकर आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा ने सोमवार को रेलवे अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष सुजॉय सरकार के नेतृत्व में रैली भी निकाली गई । रैली में बड़ी संख्या में हॉकर्स उपस्थित हुए | रैली के बाद हॉकर्स ने रेलवे एडीआरएम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)