January 10, 2026
Sevoke Road, Siliguri
मौसम उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

उत्तर बंगाल और सिक्किम में तूफान के साथ भारी बारिश!

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 5 से 6 दिन सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल और सिक्किम पर भारी पड़ सकते हैं. यहां भयंकर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आंधी तूफान की भी संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल और सिक्किम में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसलिए आज से लेकर 23 मई तक उत्तर बंगाल और सिक्किम के लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है.

सिलीगुड़ी में तो पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश हो ही रही है. इससे आसपास का मौसम काफी ठंडा हो गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं.हवाएं भी चल रही हैं.मौसम विभाग के अनुसार 23 तारीख तक सिलीगुड़ी का मौसम ऐसा ही रह सकता है. उसके बाद ही मौसम में बदलाव की गुंजाइश है.

मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश केवल उत्तर बंगाल और सिक्किम में ही नहीं होगी, बल्कि देश के लगभग सभी राज्यों में होने वाली है. इसे आप pree मानसून बारिश भी कह सकते हैं. क्योंकि देश के अधिकांश राज्य आंधी तूफान और बारिश की चपेट में रहेंगे. इन राज्यों में झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,उड़ीसा ,महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गोवा ,कोकण, मराठावाडा , अरुणाचल प्रदेश ,असम, मेघालय, त्रिपुरा आदि शामिल हैं. इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकना, बिजली गिरना और मध्यम से लेकर छिटपुट बारिश हो सकती है.

दिल्ली में तो कल भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. आज भी वहां बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं.आज उड़ीसा और बिहार में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.इन राज्यों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने की घटना भी हो सकती है. झारखंड के लिए कहा गया है कि 18 मई से लेकर 19 मई तक यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. जबकि उत्तराखंड में तो ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है. इसी तरह से 19 से लेकर 21 मई तक पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं.

मौसम विभाग के अनुसार आज से 20 तारीख तक गोवा, कोकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाडा में भयंकर आंधी चल सकती है. इसके साथ ही बारिश भी होगी. महाराष्ट्र के लिए कहा गया है कि यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. जहां तक उत्तर बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की बात है, तो यह कई इलाकों में कहर भी ढा सकती है. सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में गरज के साथ बिजली और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसी तरह की चेतावनी सिक्किम के लिए भी जारी की गई है. वहां गरज और बिजली के साथ कई इलाकों में भारी बारिश होगी.

अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश हो रही है. यह 21 मई तक जारी रह सकती है. वहां भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है. जबकि त्रिपुरा, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर आज से 18 तारीख तक तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में भारी-बारी की संभावना व्यक्त की गई है. अगर फसलों के हिसाब से देखा जाए तो इस बारिश में आम और फलों के पैदावार को भारी नुकसान हो सकता है. यह किसानों को चिंता में डाल सकती है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *