सिक्किम: कुछ दिन बाद त्यौहार शुरू होने वाले हैं और पूजा की छुट्टियां भी शुरू हो जाएगी, लेकिन उससे पहले ही सिक्किम में मौसम पर्यटकों पर मेहरबान हो गया है | देखा जाए तो कुछ दिनों से ही उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश हो रही है, जहां लगातार बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं घटित हुई तो वही सिक्किम में मौसम पर्यटकों के लिए खुशनुमा बन गया है | बता दे कि, लगातार बारिश के कारण सिक्किम के कुछ क्षेत्र में तापमान काफी गिर गया, जिसके कारण चांगु और चोपता घाटी में साल की पहली बर्फबारी हुई है और इस मौसम का पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं | वही पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारी भी उम्मीद कर रहे हैं कि, इस बार पूजा की छुट्टियों में पर्यटकों का आगमन ज्यादा होगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)