सिलीगुड़ी: यात्रियों से भरी एक बस गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर भूटकिरहाट के पास गोंडार मोड़ इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार, बस असम से बिहार की ओर जा रही थी। देर रात लगभग 2 बजे के करीब राजगंज के भूटकिरहाट पार करने के बाद गोंडार मोड़ से सामने चल रही एक गाड़ी में तेज़ रफ़्तार बस ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में बस में सवार कम से कम 20 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों का कहना है कि हादसा बस की अत्यधिक गति के कारण हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

