सिलीगुड़ी: वैसे तो बंगाल में हर तरह के व्यंजन के शौकीन मिल जाते हैं, लेकिन बात जब बांग्लादेश के हिल्सा मछली की, हो तो बंगाल के लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और कुछ दिनों से बांग्लादेश से हिल्सा मछली का आयात बंद था, लेकिन अब सिलीगुड़ी के बाजारों में बांग्लादेश से लाई गई हिल्सा मछली बिक रही है | जिसको लेकर मछली दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लग गई और हिल्सा मछली 18 से 2हजार रुपए प्रति किलो में बिक रही है | इस बढ़ती कीमत को लेकर लोगों ने बताया कि, यदि कीमत में थोड़ी कमी आ जाती तो इसका स्वाद सभी चख पाते, लेकिन इतने महंगे दामों में खरीद कर खाना साधारण लोगों के बस में नहीं है, वही इस विषय को लेकर दुकानदारों ने बताया कि, बांग्लादेश से हिल्सा मछली को यहां तक लाने में काफी खर्च हो जाते हैं, जिसके कारण ही कीमतों में इतना उछाल आया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)