गंगटोक: गंगटोक पर फिर भयावह अग्निकांड राष्ट्रीय राजमार्ग संलग्न सिसा गोलाई इलाके में इस अग्निकांड के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया | आशंका जताई जा रही है कि, इस अग्निकांड में कई सिलेंडर विस्फोट हुए हैं और देखते ही देखते आग ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया | वहीं जानकारी मिलते हैं पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया, पहले तो पुलिस ने सभी वाहनों को रोक दिया और 4 से 5 सिलेंडर फटने की घटना के बाद आस पास के मकानों में भी एहतियात बरतते हुए सभी गैस सिलेंडर हटा दिए गए | पुलिस ने यह भी कहा कि, यदि स्थानीय लोग तत्परता से बचाव कार्य शुरू नहीं करते तो यह अग्निकांड और भी भयावह हो सकता था क्यों राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरह बड़ी बड़ी इमारतें है,यदि ये इमारतें आग के चपेट में आ जाते तो इस अग्निकांड को काबू में लाना बहुत मुश्किल होता | बता दे कि, इस भयावह अग्निकांड के कारण पूरा क्षेत्र काले धुंए से घिर गया और इमारतें भी धू-धू कर जलने लगी, यह मंजर इतना भयावह था कि, इसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, कुछ देर के लिए तो गंगटोक पूरी तरह अचल बन गया, क्योंकि इस अग्निकांड को देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया था | लेकिन सुचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी | देखा जाए तो गंगटोक में लगातार अग्निकांड की घटनाएं घटित हो रही है और वहां के निवासी भी अब अग्निकांड को लेकर भयभीत है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)