December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के सामने भयावह सड़क दुर्घटना !

सिलीगुड़ी: कल रात यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है | जानकारी अनुसार शिव मंदिर संलग्न उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 के सामने एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई , वहीं स्थानीय सूत्रों ने बताया कि, एक यात्रियों से भरी बस पानी टंकी से सिलीगुड़ी की ओर आ रही थी, लेकिन जैसे ही वह उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 के समीप पहुंची ट्रैफिक सिग्नल लाल हो गया, लेकिन बस काफी तेज रफ्तार में थी जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पलट गई | घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक गार्डन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया | इस दुर्घटना के बाद उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 संलग्न इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *