मिरिक: बीते कुछ दिनों से सिलीगुड़ी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है और बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है । वही बात पहाड़ी क्षेत्र की करें तो, दार्जिलिंग घूम सुखिया पोखरी मिरिक में कुछ भूस्खलन की घटनाएं सामने आई है , जिससे सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है और मिरिक के थरबू बहादुर गांव निवासी नेवांग राय के घर को भी बारिश ने हानि पहुंचाई है । कल रात घर के सभी सदस्य सो रहे थे और अचानक करीब 12 बजे जोरदार आवाज हुई,,घर का कुछ हिस्सा टूटकर बिखर गया, और इस घटना से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया, आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। परिवार वालों को घर से सुरक्षित बाहर निकल गया, इस हादसे में घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन परिवार के किसी सदस्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सभी सुरक्षित है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)