December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी से लेकर सिक्किम तक हरी सब्जियों की कीमतो में भारी उछाल

सिक्किम में 1 सप्ताह में ही सब्जियों के दाम में भारी उछाल आ गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक हफ्ते में सब्जियों की कीमत बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है, तो उधर सिलीगुड़ी में भी साग सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है. सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में हरी सब्जियों की कीमत में ₹5 से लेकर ₹15 तक की महंगाई सिर्फ 1 सप्ताह में ही देखी गई. सब्जियों की कीमत में भारी उछाल के बाद लोगों का घर का बजट असंतुलित होने लगा है.

सिक्किम के रंगपो हाट में रविवार को साग सब्जी खरीदने आए ग्राहकों को सब्जियों के दाम सुनकर पसीना निकलने लगे. अनेक ग्राहक या तो बगैर सब्जी खरीदे घर लौट गए या फिर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सब्जी लेकर घर लौटे.स्थानीय उपभोक्ताओं के अनुसार सब्जियों की कीमत में मात्र 1 सप्ताह में ही दोगुनी वृद्धि हो गई है. हालांकि आलू और प्याज की कीमत में कोई वृद्धि नहीं देखी गई.

सिक्किम के अनेक लोगों ने बताया कि हरी साग सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. मात्र 1 हफ्ते में ही साग सब्जियों के दाम लगभग दोगुने तिगुने हो चुके हैं. प्रशासन को चाहिए कि बाजार पर नियंत्रण रखे अन्यथा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को सब्जियां खाने के लाले पड़ जाएंगे. अभी तो बरसात शुरू हुई है. आगे जाने कितनी महंगाई बढ़ेगी. जानकार मानते हैं कि सिक्किम में अचानक साग सब्जियों की कीमत में दोगुनी और तीन गुनी वृद्धि बरसात के कारण हुई है. इसकी शुरुआत सिलीगुड़ी से हुई है.

सिक्किम के विभिन्न बाजारों में रविवार को सब्जी विक्रेताओं ने सबसे ज्यादा महंगी सब्जियां बेची. एक हफ्ते में सब्जी के भाव कितने बढ़ गए हैं, यह इसी बात से पता चलता है कि पिछले सप्ताह भिंडी यहां ₹30 प्रति किलो बिक रही थी, जो रविवार को ₹80 प्रति किलो तक हो गई. इसी तरह से सिक्किम और सिलीगुड़ी में हरी मिर्च का भाव ₹80 प्रति किलो है. लेकिन रविवार को सिक्किम के विभिन्न हाटों में ₹120 प्रति किलो की दर से हरी मिर्च की बिक्री हुई है. रंगपो हाट के व्यापारियों ने बताया कि सिलीगुड़ी से ही सब्जी महंगी आ रही है. इसलिए सब्जियों की कीमत में वृद्धि देखी जा रही है.

आपको बताते चलें कि सिक्किम में सब्जियां सिलीगुड़ी से ही आती है. सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट से थोक भाव में व्यापारी सब्जियों की खरीदारी करते हैं और सिक्किम के बाजारों में ले जाकर बेचते हैं. व्यापारियों ने बताया कि सिलीगुड़ी के थोक मार्केट में ही हरी सब्जियों की कीमत में भारी उछाल आया है. ऐसे में सस्ती सब्जियां कैसे मिलेगी. दुकानदारों ने दाम नहीं बढ़ाए बल्कि नीचे से ही दाम बढ़ाए गए हैं

सिक्किम के रंगपो बाजार में रविवार को टमाटर ₹100 प्रति किलो बेचा गया. जबकि पिछले हफ्ते इसकी कीमत ₹35 प्रति किलो थी. इसी तरह से पटल का भाव ₹100 प्रति किलो था जबकि पिछले हफ्ते इसका भाव ₹50 प्रति किलो था. फूलगोभी का भाव पिछले हफ्ते हाट में ₹50 प्रति किलो था जो बढ़कर ₹80 प्रति किलो हो गया. इसी तरह से करेला ₹100 प्रति किलो बिक रहा है. जबकि पिछले हफ्ते इसका भाव ₹50 से लेकर ₹60 प्रति किलो था. क

कमोबेश यही हाल सिलीगुड़ी की विभिन्न मंडियों का है. यहां के अनेक फुटकर बाजारों में पिछले एक हफ्ते की तुलना में हरी साग सब्जियों की कीमत में डेढ गुनी वृद्धि तक देखी गई. व्यापारियों का कहना है कि बरसात के कारण साग सब्जियों की खेती डूब गई. अनेक इलाकों में पिछले दिनों की आई बरसात और बाढ में साग सब्जियों के खेत डूब गए, जिसके कारण साग सब्जियों की किल्लत हो गई है. यही कारण है कि हरी सब्जियों की बाजार में महंगाई देखी जा रही है. उपभोक्ता अपनी व्यथा कहे तो किससे? ऐसे में प्रशासन को भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं बाजार में हरी साग सब्जियों की जमाखोरी तो नहीं हो रही है, जिसके कारण उनकी कीमत में आग लगी हुई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *