सिलीगुड़ी समेत पूरे बंगाल के मतदाताओं को जिस दिन का इंतजार था, आखिरकार वो आ ही गया! लेकिन यह किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए जख्म दे गया. आज प्रकाशित SIR ड्राफ्ट सूची में 58 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम कट गए हैं. ऐसे में आज किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए गम का दिन बन गया है. जिनका नाम ड्राफ्ट सूची में दिया गया है, वे ऐसे मतदाता हैं जो 2026 में बंगाल विधानसभा चुनाव का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी SIR ड्राफ्ट सूची में जो नाम शामिल किए गए हैं, ऐसे लोग 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे. हालांकि उन सभी के नाम 2025 की मतदाता सूची में जरूर शामिल थे. लेकिन अब उनके नाम को सूची से हटा दिया गया है. चुनाव आयोग के सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार पूरे राज्य में 58 लाख से ज्यादा एस आई आर फॉर्म इसलिए जमा नहीं किये जा सके, क्योंकि उनका सत्यापन नहीं हो सका था.
आपको बता दें कि जो नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं, वे ऐसे नाम हैं, जिन्हें बीएलओ ढूंढ नहीं पाए. यानी वे अपने निर्धारित पते पर नहीं मिले. कई लोग स्थानांतरित हो गए, तो कई लोगों की मौत हो गई. वे सभी नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिए गए हैं. प्रकाशित मतदाता ड्राफ्ट सूची में ऐसे नाम भी हैं, जो एक से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में भी पाए गए. इसलिए विसंगति के आधार पर चुनाव आयोग ने ऐसे नाम को भी 2026 के विधानसभा चुनाव में मतदान के अयोग्य पाया है. चु
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित SIR मतदाता draft सूची में सिलीगुड़ी और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों का ताजा स्टेटस रिपोर्ट दिया गया है. इसके अनुसार सिलीगुड़ी विधानसभा के अंतर्गत कुल बूथों की संख्या 245, कुल मतदाता 239808, जिनमें से 28643 मतदाताओं को चिन्हित किया गया. 23815 की मैपिंग नहीं हो सकी. BLO ने 10915 को मृत, 13397 लोगों को अनुपस्थित जबकि 6285 लोगों को स्थाई रूप से अन्यत्र शिफ्ट और 436 मतदाताओं को पहले से ही मतदाता सूची में संयुक्त पाया है. इस तरह से 31165 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर किए गए हैं.
डाबग्राम फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र की संख्या 314, कुल मतदाता 325407, चिन्हित किए गए 287030, 32506 की मैपिंग नहीं हो सकी, 12257 मृत , जबकि 19148 लोग अनुपस्थित पाए गए. प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 6396 लोग स्थाई रूप से अन्यत्र शिफ्ट पाए गए और 367 लोगों के नाम पहले से ही एक से अधिक क्षेत्र में दर्ज पाए गए. इस तरह से कुल 38377 लोगों के नाम मतदाता सूची से बाहर किए गए हैं. ये लोग 2026 के विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं दे पाएंगे.
इसी तरह से माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल बूथ की संख्या 328, 2025 में कुल मतदाताओं की संख्या 313534, उनमें से 285174 मतदाता चिन्हित पाए गए, 36493 की मैपिंग नहीं हो सकी, 13131 मृत, 7436 अनुपस्थित, 7 335 स्थाई रूप से अन्यत्र शिफ्ट, जबकि 427 लोगों के नाम एक से अधिक जगह पर संयुक्त है, इस तरह से कुल संख्या 28360 है जो ड्राफ्ट सूची से बाहर किए गए हैं.
अब फांसी देवा विधानसभा क्षेत्र का भी ले लेते हैं. यहां कुल बूथ की संख्या 261 है, जहां 263134 मतदाता मतदान करते हैं, एस आई आर के बाद 234774 मतदाता चिन्हित पाए गए. उनमें से 14558 की मैपिंग नहीं हुई. रिपोर्ट के अनुसार 10231 लोग मृत,जबकि 2173 लोग अनुपस्थित, 5572 लोग स्थाई रूप से अन्यत्र शिफ्ट हो चुके हैं, 342 ऐसे लोग हैं जिनका नाम कई विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत है. इस तरह से फांसी देवा विधानसभा क्षेत्र में 18360 मतदाताओं को सूची से बाहर किया गया है.
आप भी अपना नाम चेक करना जरूर चाहते होंगे तो निकालिए अपना एंड्राइड मोबाइल फोन और घर बैठे अपना नाम एस आई आर ड्राफ्ट सूची में चेक कर सकते हैं. अगर आपका नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं है तो इसका यह मतलब नहीं है कि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ेगा. कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराकर आप भी 2026 के विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं यानी आपका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सकता है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.
चेक करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in अथवा पश्चिम बंगाल की मुख्य चुनाव अधिकारी की साइट सीईओ वेस्ट bangal.nic.in पर जाएं. उससे भी ज्यादा आसान तरीका है आप सीधे चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं. उसके बाद स्क्रीन पर सर्च योर नेम इन वोटर लिस्ट का ऑप्शन आएगा. उसे क्लिक करें और अपना एपिक नंबर दर्ज करें या फिर जिला, विधानसभा क्षेत्र, बूथ, मतदान केंद्र आदि के साथ भी अपना नाम तलाश कर सकते हैं. जैसे ही ड्राफ्ट लिस्ट में आपका नाम दिखेगा, तो पूरा विवरण भी उसके साथ ही दिख जाएगा. इसके अलावा भी और भी कई तरीके हैं ड्राफ्ट सूची में अपना नाम चेक करने के.
अगर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से नाम चेक करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि एक ऐप डाउनलोड कर लें. यह है ECINET. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा. ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप सर्च योर नेम इन वोटर लिस्ट में जाकर क्लिक करें. फिर एपिक नंबर, (पहचान पत्र संख्या) दर्ज करें. इसके साथ ही आपके नाम के साथ ही संपूर्ण विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा. यह काफी आसान भी है. अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है तब भी नाम चेक करने के लिए घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपने इलाके के बीएलओ के पास जाएं.वहां से भी आपको जानकारी मिल जाएगी या फिर राजनीतिक दलों के अलग-अलग BLA हैं, जो आपको इस काम में मदद कर सकते हैं.
अगर ड्राफ्ट रोल में आपका नाम नहीं मिलता है तो आपके पास पूरे 1 महीने का समय है यानी 15 जनवरी 2026 तक आप क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए फॉर्म 6 भरना होगा. उसके साथ जरूरी दस्तावेज लगाएं. जैसे आधार कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र अथवा कोई भी पुराना दस्तावेज. इसे आप अपने इलाके के बीएलओ के पास जमा कर दें अथवा सीधे ऑनलाइन voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दें.चुनाव आयोग के द्वारा हियरिंग किया जाएगा. सही समय पर चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर आप समस्या का समाधान पा सकते हैं.
लेकिन अगर आपका नाम ड्राफ्ट सूची से हटा दिया गया है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है. फॉर्म 6 भरकर उसके साथ ही घोषणा फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज लगा दें. 15 जनवरी से पहले कभी भी आपकी हियरिंग हो सकती है. सही समय पर दफ्तर पहुंच कर आप अपना नाम वापस जुड़वा सकते हैं.

