सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा 1 ग्राम पंचायत इलाके में पेयजल समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत सक्रिय है। बुधवार 29 मार्च इस क्षेत्र में सौर ऊर्जा से चलने वाली पेयजल परियोजना का उद्घाटन किया गया। इस नए परियोजना का उद्घाटन माटीगाड़ा नंबर 1 ग्राम पंचायत प्रमुख कृष्णा सरकार ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य रेखा मल्लिक सहित पंचायत सदस्य भी मौजूद हुए । प्रधान कृष्णा सरकार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि माटीगाड़ा के पेलकुजोत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल की समस्या थी, इसी समस्या के समाधान के लिए यह पहल की गई है।
लाइफस्टाइल
पेयजल परियोजना का उद्घाटन !
- by Gayatri Yadav
- March 29, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 387 Views
- 2 years ago