चुनाव प्रचार के रथ को विराम लग चुका है और चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है | देखा जाए तो जब से लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई थी, तब से ही विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार पुरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार द्वारा जनता से वोट देने की अपील कर रहे थे, चुनाव प्रचार के दौरान ही कभी स्टार प्रचारक तो कभी भारी भरकम व्यक्तित्व रखने वाले नेताओं ने सिलीगुड़ी की सड़कों पर रोड शो के माध्यम से जनता को रिझाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन अब आखिरी फैसला तो जनता जनार्दन के हाथ में ही है कि, वे किस को अपना प्रतिनिधि चुनेंगी | मतदान शांतिपूर्वक हो इसको लेकर जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट है, तो वही केंद्रीय सेना बल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रूट मार्च जारी है | सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार शहर के विभिन्न मार्गो में नाका चेकिंग और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है |
26 अप्रैल को बंगाल के तीन लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा और मतदान को देखते हुए सीमा क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया गया है | पश्चिम बंगाल सरकार जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर कार्यालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह जानकारियां दी है | इस नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है, नेपाल और बांग्लादेश की यात्रा करने वाले पर्यटक वैध दस्तावेज प्रस्तुत करें तो उन्हें यात्रा की अनुमति दी जाएगी, इसके अलावा दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के किसी भी मतदाता को उचित दस्तावेजों के साथ प्रवेश की अनुमति मिलेगी |
इन तीन दिनों के दौरान भारी संख्या में सेना के जवान क्षेत्र में तैनात रहेंगे व सीमांत क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे | आम जनजीवन के बीच भारत नेपाल सीमा अहम भूमिका निभाता है | भारत और नेपाल के बीच व्यापार हो या आपसी संबंध काफी गहरे हैं | सीमा क्षेत्र में ऐसे कई इलाके हैं, जहां के बाजार काफी लोकप्रिय है | पर्यटक भी इन बाजारों में मिलने वाली विभिन्न वस्तुओं की तरफ विशेष झुकाव रखते हैं | बात यदि नक्सलबाड़ी बाजार की हो तो सीमा क्षेत्र में रहने वाले नेपाल के नागरिक भी इसी बाजार से अपने दिनचर्या के समानों की खरीदारी करते हैं | वहीं बात जब नेपाल की धूलाबाड़ी बाजार की हो तो यह बाजार लोगों को काफी भाता है | सिलीगुड़ी और पहाड़ी क्षेत्रों के लोग अक्सर यहां से खरीदारी करने के शौकीन होते हैं | लेकिन फिलहाल तो मतदान के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा को पूरी तरह बंद कर दिया है, लेकिन इस दौरान पर्यटक और चिकित्सा को लेकर इस बंद में छूट दी गई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)