कूचबिहार: बांग्लादेश के अशांत माहौल को देखते हुए भारत बांग्लादेश सीमांत क्षेत्र पर नजरदारी बढ़ा दी गई है और दूसरी ओर बीएसएफ के जवान भी सीमांत क्षेत्र पर होने वाली हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं | ऐसे हालत में कूचबिहार के भारत बांग्लादेश सीमांत इलाके में बीएसएफ के एडीजी रवि गांधी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे, साथ ही उन्होंने तीन बीघा क्षेत्र में फैले कॉरिडोर का भी जायजा लिया | उन्होंने हर विषय को लेकर स्थानीय बीएसएफ और जलपाईगुड़ी सेक्टर के अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें सतर्क भी किया | उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि, बीएसएफ की सतर्कता के कारण इस बीच सीमा क्षेत्र में तस्करी कम हुई है | इस निरीक्षण के दौरान उत्तर बंगाल के आईजी सूर्यकांत शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एडीजी के साथ उपस्थित थे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)