सिलीगुड़ी से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 41, नेताजी मोड़ इलाके में एक नगर निगम सफाईकर्मी ने नशे की हालत में एक बेकसूर कुत्ते को बेरहमी से मार डाला। आरोपी की पहचान रंजीत दास के रूप में हुई है, जो इसी इलाके का निवासी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में धुत होकर अचानक पास की एक मांस की दुकान से धारदार हथियार ले आया और सड़क किनारे बैठे कुत्ते पर हमला कर दिया। चंद ही पलों में मासूम जानवर की मौत हो गई। इस नृशंस घटना को देखकर लोग गुस्से से फट पड़े और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस और एक पशु-प्रेमी संगठन के सदस्य मौके पर पहुँचे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मृत कुत्ते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। लोग कह रहे हैं कि ऐसे कृत्य इंसानियत को कलंकित करते हैं और समाज को शर्मसार करते हैं। पशु-प्रेमियों ने आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।