8 अगस्त, 2025 | सिलीगुड़ी:
दार्जिलिंग के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल क्षेत्र में बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जुलाई महीने में उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर “नमो भारत रैपिड रेल सिस्टम” को सिलीगुड़ी से जोड़ने का अनुरोध किया था।
उन्होंने विशेष रूप से निम्नलिखित रूटों पर रैपिड रेल सेवा शुरू करने की मांग की थी:
- सिलीगुड़ी से मालदा – बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी, विधाननगर, चोपड़ा, इस्लामपुर, रायगंज होते हुए
- सिलीगुड़ी से हाशीमारा – सेवक, बागराकोट, ओडलाबाड़ी, मालबाजार, चालसा, नागराकाटा, बनरहाट, बीरपाड़ा होते हुए
- भविष्य में सिलीगुड़ी से रंगपो, जब सेवक-रंगपो रेललाइन चालू हो जाए
आज उन्हें रेल मंत्री की ओर से एक सकारात्मक जवाब प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया है:
“आपके पत्र दिनांक 26.07.2025 के संदर्भ में – नमो भारत ट्रेन सेवा को सिलीगुड़ी से शुरू करने का सुझाव प्राप्त हुआ है।
नमो भारत एक नई पीढ़ी की क्षेत्रीय ट्रेन है, जिसका परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया है। लोगों ने इसे काफी सराहा है। अब इसका उत्पादन बढ़ाया जाएगा।
सिलीगुड़ी से मालदा, हाशीमारा/कालचीनी और रंगपो रूटों पर सेवा शुरू करने पर विचार किया जाएगा जब नमो भारत का उत्पादन बढ़ाया जाएगा।”
राजू बिष्ट ने इस प्रतिक्रिया के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नमो भारत रैपिड रेल के आने से सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार होगा। यह न सिर्फ तेज, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल यात्रा का विकल्प प्रदान करेगा, बल्कि सिलीगुड़ी और आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम करेगा।
उन्होंने कहा, “मैं माननीय रेल मंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारे क्षेत्र को नमो भारत रैपिड रेल परियोजना में प्राथमिकता दी है।”