सिलीगुड़ी: 40 Under Forty 2025 अवार्ड से सिलीगुड़ी की इशिता अग्रवाल को सम्मानित किया गया | इशिता अग्रवाल बाल विकास और मनोविज्ञान के क्षेत्र में सिलीगुड़ी का जाना पहचाना नाम है | इशिता अग्रवाल बायोरेजेन हेल्थकेयर में परामर्श मनोविज्ञान की निर्देशक और विशेषज्ञ है | इशिता अग्रवाल के पास फोर्टिस अस्पताल में कार्य करने का 12 वर्षों का अनुभव है | डर्मेटोग्लिफ़िक्स मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट (DMIT) एक वैज्ञानिक अध्ययन है, जिसके ज़रिए किसी व्यक्ति की जन्मजात, बुद्धिमत्ता, प्रतिभा, और क्षमता का पता लगाया जाता है और यह टेस्ट, उंगलियों, हथेलियों, पैरों की उंगलियों, और पैरों पर मौजूद त्वचा की लकीरों के पैटर्न का विश्लेषण द्वारा किया किया जाता है | इस क्षेत्र में इशिता अग्रवाल की समर्पित कार्य शैली को देखते हुए उन्हें बिजनेस मिंट द्वारा 40 Under Forty 2025 अवार्ड से सम्मानित किया गया |
इशिता अग्रवाल सिर्फ एक शोधक ही नहीं बल्कि उन्होंने बायोरेजेन हेल्थकेयर के माध्यम से अनगिनत व्यक्तियों, छात्रों और अभिभावक को अंतर्दृष्टि प्रदान कर सशक्त बनने का सही रास्ता भी दिखाया है, ऐसे बहुत से मनोरोगियों को सामाजिक अपेक्षाओं और व्यक्तिगत समस्याओं के बीच की खाई से उभारने में इशिता अग्रवाल ने सफलता हासिल की | इशिता अग्रवाल की सफलता काफी प्रेरणादायक है, जो युवा पीड़ित को प्रेरित कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)