इन दिनों मौसम का मिज़ाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है | मौसम कुछ बेईमान सा बना हुआ है | देखा जाए तो पूरे राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम के मिज़ाज अलग-अलग बने हुए है, तो शुरू करते हैं उत्तर दिनाजपुर से , बता दे कि, उत्तर दिनाजपुर मालदा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छिटपुट बारिश और बिजली गरजने की संभावना बनी हुई है, वही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी आशंका लगाई जा रही है | दार्जिलिंग जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में 27 फरवरी से 1 मार्च तक मौसम का ऐसा ही हाल बना रहेगा | देखा जाए तो इन दोनों दार्जिलिंग जिला में मौसम कुछ अलग-थलग सा बना हुआ है | अचानक कभी तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है तो वही कभी तापमान कम भी जाता है | दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार क्षेत्र में अभी फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा | मौसम विशेषज्ञ के अनुसार ,केवल पहाड़ी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि उत्तर बंगाल के मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है और बारिश होने से ठंड में बढ़ोतरी होगी, साथ ही ठंड की विदाई भी हो जाएगी | बता दे कि, बारिश होने के कारण तापमान असामान्य सा बना रहेगा, कहीं ठंड तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी | देखा जाए बीते दिसंबर में ठंड ने जो कसर छोड़ी थी व अब वह उसे पूरी करेगी , इसलिए कुछ हद तक ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है |
साथ ही आप सभी सिलीगुड़ी वासियों को भी इन दिनों मौसम में बदलाव महसूस हो रहे होंगे, पहाड़ी क्षेत्र मे बढ़ती ठंड के कारण समतल में इसका असर देखने को मिल रहा है | सिक्किम की बात करें तो मगन जिला के लाचुंग लाचेन, युमथांग और जीरो प्वाइंट पर में ठंड अधिक पड़ रही है | साथ ही गंगटोक जिला के छांगू, शेरेथांग, नाथुला और हरभजन बाबा मंदिर क्षेत्र में पारा शून्य 0 पर बना हुआ है और इसी का असर सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्र में देखने को मिल रहा है | बता दे कि, सिलीगुड़ी में बीते कुछ दिन धूप खिल रहे थे, तो वही अब पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ती ठंड के कारण सिलीगुड़ी में भी शीत लहर चल रही है , सुबह और शाम के समय लोग ठंड से ठिठुर जाते हैं सिलीगुड़ी के साथ पुरे राज्य में शीत लहर अपना कहर बरसा रहा है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)