January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

जयगांव मर्डर मिस्ट्री: पादरी की हत्या के मामले में GJM का पूर्व Dooars संयोजक गिरफ्तार!

जयगांव के पादरी व शिक्षक संतबीर लामा हत्याकांड की गुत्थी उलझती जा रही है. शनिवार को यह हत्याकांड हुआ था. उस दिन सुबह जयगांव के एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक और चर्च के पास्टर संतवीर तमांग उर्फ लामा का रक्त रंजित शव शुक्राजोत,मेचिया बस्ती में पाया गया था. उसके बाद से अब तक इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि स्कूल शिक्षक की हत्या क्यों और कैसे हुई. पुलिस गहन छानबीन कर रही है.

मृतक के भाई हिरिंग तमांग की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्याकांड का मुकदमा दर्ज किया था. पकड़े गए आरोपी के बयान और जिस अवस्था में पादरी की लाश बरामद हुई थी, दोनों में कहीं भी मेल नहीं खा रहा है. यही कारण है कि जय गांव पुलिस पूरी तरह कंफ्यूजड है. आरोपी जो कहानी बयां कर रहे हैं, उसके हिसाब से यह घटना घटित नहीं हुई है. पुलिस ऐसा मानती है.

क्योंकि पादरी की हत्या उनके प्राइवेट पार्ट को काटकर की गई थी. आरोपी कह रहे हैं कि यह वाहन विवाद का मामला है. इसके चलते पादरी की हत्या की गई थी. परंतु अगर यह मामला वाहन विवाद का होता तो पादरी की हत्या का तरीका यह नहीं होता. जय गांव के एसडीपीओ प्रशांत देवनाथ ऐसा ही मान रहे हैं. हालांकि पुलिस घटना की जांच कई एंगल से कर रही है. सभी पहलुओं की जांच के बाद ही पुलिस किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचेगी.

अब तक सिर्फ इतना पता चल सका है कि स्कूल शिक्षक को शराब पीने और जुए खेलने की आदत थी. पादरी की पत्नी पति के साथ नहीं रहती थी. उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह करीब 3 महीने से अपने पति के साथ नहीं रह रही थी.उसने स्वीकार किया कि उसका पति अत्यधिक शराब पीता था, जिस कारण वह अपने पति के साथ नहीं रहती थी. संतवीर लामा की पत्नी रीता विश्वा ने कहा कि उसके पति का कुछ समय से असामाजिक लोगों के साथ उठना बैठना था. वह स्कूल भी नहीं चला रहे थे.

सोमवार को पुलिस ने पांडू राई और विजय सुब्बा को गिरफ्तार किया था. राई एक आपराधिक छवि का व्यक्ति है. उसने पहले भी अपराध किया है और एनडीपीएस केस में जेल जा चुका है. मंगलवार को पुलिस ने रोहित थापा और पासंग लामा को गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी राई और सुब्बा से पुलिस की पूछताछ के बाद हुई थी. जय गांव पुलिस अब तक सात लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

पुलिस ने मंगलवार को जिन दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी की थी, उनमें से रोहित थापा विमल गुरुंग की पार्टी गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के Dooars ईकाई का पूर्व कन्वेनर था. पुलिस की पूछताछ में रोहित थापा और पासंग लामा ने बताया कि उन्होंने मृतक की कार को लेकर एक व्यक्ति के सुपुर्द कर दिया था. वह व्यक्ति जुए में कार को हार गया. क्योंकि मृतक ने यह गाड़ी लोन पर ली थी, ऐसे में देनदार ने उस पर कर्ज चुकाने का दबाव बढ़ाया. मृतक ने रोहित थापा और पासंग लामा पर दबाव बढ़ाया.

पादरी ने कहा कि या तो वे लोग उनकी कार वापस करें या फिर उसका मुआवजा दें. इसी बात को लेकर एक दिन उनमें काफी विवाद छिड़ गया. इस घटना के बाद थापा और लामा ने पादरी की हत्या की सुनियोजित योजना बना ली. इस काम के लिए राई और सुब्बा को तैयार किया गया था. पुलिस अधिकारी सवाल करते हैं कि अगर मामला वाहन विवाद का ही होता तो ऐसे में किसी का प्राइवेट पार्ट काट कर उसकी हत्या करने का यह मामला नहीं होता.

पुलिस 7 लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने रोहित थापा और पासंग लामा को अलीपुरद्वार कोर्ट में पेश कर 14 दिनों के रिमांड पर लिया है. उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले की उस एंगल से भी जांच कर रही है,जब लगभग 12 साल पहले अलीपुरद्वार जिले के शामुक तला में भी इसी तरह की हत्या की वारदात हुई थी. पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में महिला के दो भाइयों को गिरफ्तार किया था. बाद में पता चला कि भाइयों ने अपनी बहन से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या की थी. क्या यह मामला भी उसी तरह का है? पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *