अलीपुरद्वार: जलदापाड़ा नेशनल पार्क के महावत, पत्तेवाला व अस्थाई वन कर्मियों ने क्रिसमस के दिन से आंदोलन व विरोध प्रदर्शन शुरू किया। वे काफी समय से इस काम में लगे हुए हैं, लेकिन उनके वेतन में एक रुपये की भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस साल भी कई लोग पूजा बोनस से वंचित रह गए हैं। जान जोखिम में डालकर जंगल में दिन-रात काम करने वाले अस्थाई वनकर्मियों की स्थिति आज भी बेहद खराब है। इसलिए जलदापाड़ा के अस्थाई वनकर्मी, महावत व पत्तेवाला व अन्य कार्यकर्ता रविवार को क्रिसमस के मौके पर जलदापाड़ाा सहायक वन्य जीव अधिकारी के कार्यालय के समक्ष उनके स्थायीकरण की मांग समेत कई मांगों को लेकर धरने में शामिल हो गए। अस्थायी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि, बकाया बोनस का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर उनका यह तीन दिवसीय आंदोलन आज से शुरु किया गया ।
लाइफस्टाइल
जलदापाड़ा के अस्थाई वनकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
- by Gayatri Yadav
- December 25, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 410 Views
- 2 years ago