जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी में एक बुजुर्ग महिला सुनीति राय रहती थी. सुनीति राय के पति का देहांत हो चुका था. उनके पति एक स्कूल में शिक्षक थे. पति की मौत के बाद सुनीति राय को पेंशन मिलती थी. इसी पेंशन से उनका परिवार चलता था.
सुनीति राय के परिवार में दो बेटे थे. उनमें बड़ा दिलीप राय जबकि छोटा बापी राय था. दिलीप अक्सर बीमार रहता था. जबकि छोटा बेटा बापी राय बेरोजगार था और इधर-उधर आवारा गर्दी करता रहता था. मां की पेंशन से ही घर का खर्च चलता था. एक मां के लिए उसकी औलाद में फर्क करना मुश्किल होता है. परंतु दिलीप राय के बीमार रहने के कारण मां छोटे से ज्यादा उस पर ज्यादा ध्यान देती थी.
लेकिन छोटे बेटे बप्पी राय को लगता था कि मां बड़े को ज्यादा चाहती है. जबकि उसकी उपेक्षा करती है. बुजुर्ग महिला उसे अक्सर समझाती थी कि दिलीप बीमार रहता है. उसकी सेवा की ज्यादा जरूरत है. जबकि वह भला चंगा है. दोनों उसकी औलाद हैं. इसलिए वह भेदभाव क्यों करेगी.
उस दिन सुनीति राय घर पर चाय और पोहा बना रही थी. दोनों बेटे घर पर ही थे. पोहा तैयार करने के बाद मां उठी और पहले बड़े बेटे दिलीप को चाय पोहा देने लगी. यह देखकर बप्पी काफी नाराज हो गया. उसने मां को भला बुरा कहना शुरू कर दिया. इसके बाद वह बड़े भाई से लड़ाई झगड़ा करने लगा. जब बीच में मां समझाने के लिए आई तो बप्पी ने मां को धक्का दे दिया और बड़े भाई को नीचे गिर कर मारने पीटने लगा.
मां से देखा नहीं गया तो वह फिर से दोनों भाइयों का बीच बचाव करने आई. अब तक छोटे ने बड़े भाई को बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया था. उसे बचाने के लिए आई मां को देखकर उसका गुस्सा और भड़क उठा. उसने मां के साथ मारपीट की और इसके बाद उसने धारदार हथियार से मां पर हमला कर दिया. इससे सुनीति का सिर फट गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना से घबराकर हत्या का आरोपी बप्पी घर से भाग खड़ा हुआ. उसने अपनी साइकिल निकाली और उस पर सवार होकर घर से निकला. रास्ते में उसने अपनी साइकिल एक दुकान पर बेच दी और वहां से फरार होने लगा. लेकिन जैसे ही वह वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा, वैसे ही उसका पीछा करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया. जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक उमेश खंडबहाल ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में प्रस्तुत कर रिमांड पर ले लिया गया है. पुलिस मामले की सरगर्मी से जांच कर रही है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)