कोलकाता: कोलकाता मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) ने कोलकाता के प्रतिष्ठित होटल में आयोजित भव्य समारोह में पीसीएम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कमल मित्तल को बिजनेस लीडरशिप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया।
इससे पहले विगत वर्षों में यह अवार्ड संजीव गोयनका, हर्षवर्द्धन नेवटिया, सी एस घोष ,हेमंत कनोरिया को दिया गया था |
यह पुरस्कार कमल मित्तल को उनके असाधारण नेतृत्व क्षमता, नवाचार और व्यापारिक उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया, जिन्होंने पीसीएम ग्रुप को रेलवे स्लीपर, रियल एस्टेट, ऊर्जा उत्पादन और भी विविध क्षेत्रों में एक अग्रणी समूह के रूप में स्थापित किया।
कमल मित्तल, जो सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता के पूर्व छात्र हैं, उन्होंने अपने 30 से अधिक वर्षों के करियर में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। जिसमें कैपेक्सिल और एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड शामिल है। विभिन्न नियामक और पेशेवर बोर्डों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान ने उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बनाया है।
कोलकाता मैंजमेंट एसोसिएशन (सीएमए, ) जो 1957 में स्थापित भारत की पहली प्रबंधन संस्था है, प्रबंधन क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पुरस्कार समारोह में उद्योग जगत के गणमान्य व्यक्तियों, प्रबंधन पेशेवरों और नीति निर्माताओं ने भाग लिया। सीएमए के अध्यक्ष जी.एम कपूर ने इस अवसर पर कहा, ” कमल मित्तल का नेतृत्व और उनकी उपलब्धियाँ न केवल पीसीएम ग्रुप के लिए, बल्कि पूरे भारतीय उद्योग जगत के लिए एक मिसाल हैं।”
समारोह में उपस्थित अतिथियों ने कमल मित्तल की उपलब्धियों और सीएमए के प्रबंधन उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)