January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

शहीद कैप्टन बृजेश थापा की माँ द्वारा कही गई उनके लिए अंतिम पंक्तियाँ !

”फिर लौट कर घर वापस नहीं आए शहीद कैप्टन बृजेश थापा”
बृजेश थापा के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके घर तक पहुंची उनकी माँ आंखों से अश्रुओं की धारा बहाने लगी और कांपते हुए जुबान से कहा, ”बृजेश मार्च में घर आया था जुलाई में फिर से घर आने वाला था, रविवार को ही तो मेरी उससे फोन पर बात हुई थी और अब यह खबर” बृजेश की माँ द्वारा बोले गए इन शब्दों को सुनकर सभी लोग निशब्द हो गए, क्योंकि उस माँ को सांत्वना देने के लिए किसी के पास कोई शब्द बचे ही नहीं थे | 27 वर्ष का जवान बेटा जब देश के लिए शहीद हो जाता है, तब कठोर से कठोर इंसान का भी कलेजा फट जाता है और शहीद कैप्टन बृजेश थापा अपनी मां का कलेजा का टुकड़ा था, जो हमेशा के लिए गहरी नींद में सो चुका था | वहीं दूसरे ओर पिता जो खुद एक कर्नल थे वह भी अपने बेटे की शहीद होने की खबर सुनकर एक ओर तो टूट चुके थे, तो वही दूसरी ओर गर्व से छाती चौड़ी भी किए हुए थे, उन्होंने कहा कि, बेटे के जाने का गम तो बहुत है लेकिन देश के लिए मेरा बेटा शहीद हुआ है उसके लिए मुझे खुशी है, धन्य हो ऐसे माता-पिता जिसने ऐसे लाल को जना | इस खबर से सिलीगुड़ी व दार्जिलिंग में शोक का माहौल बना हुआ है | आज शहीद कैप्टन बृजेश थापा का पार्थिव शरीर बागडोगरा से बेंगडुबी सेना छावनी में पहुंचा, वहां पहाड़ी क्षेत्र के साथ सिलीगुड़ी वासी भी उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे, इसके अलावा दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने भी उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी और कहा कि,जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन बृजेश थापा शहीद हुए, देश के लिए बलिदान देना यह सर्वोच्च बलिदान है, हमारा देश ऐसे वीर सपूतों को खोने का दर्द हमेशा ही महसूस करता आया है और इन वीर सपूतों पर पूरे देश को गर्व है, जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान को निछावर कर दिया, इसके अलावा भारतीय सेना के अधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी इस दौरान शहीद कैप्टन बृजेश थापा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *