जलपाईगुड़ी: कल देर रात एक लॉरी अनियंत्रित होकर पलट गई | रविवार देर रात न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत घोषपुकुर बाईपास रोड के फूलबाड़ी महानंदा बैराज इलाके में हुई यह घटना घटित हुई । बताया गया हैं की यह लॉरी दुर्गापुर से असम की ओर जा रही थी और लॉरी में लोहे के रॉड लदे हुए थे । घटना के बाद चालक व सह चालक काफी देर तक लॉरी के अंदर फंसे रहे। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सहायक चालक मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना और फूलबाड़ी ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया |
घटना
देर रात लोहे के रॉड से लदी लॉरी अनियंत्रित होकर पलटी !
- by Gayatri Yadav
- February 20, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 644 Views
- 2 years ago
