15 दिनों तक श्वास नली में फंसा रहा जोंक !
मामले को देख डॉक्टर हुए हैरान !
जटिल सर्जरी से बचाई गई मरीज की जान !
सिलीगुड़ी: एक जिंदा जोंक करीब 15 दिनों तक श्वास नली में फंस गया था। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ईएनटी विभाग के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर एक मरीज की जान बचाई | ईएनटी विभाग के डॉक्टर राधेस्वम महतो ने गुरुवार दोपहर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में संवाद दाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी | उन्होंने बताया कि मिरिक निवासी 49 वर्षीय साजिन राय को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और जांच करने पर पता चला कि उसकी श्वासनली में जोंक फंसी हुई थी । 15 दिन पहले मरीज ने झरने का पानी पिया था। डॉक्टरों का अनुमान है कि उस समय जोंक ने उनके श्वास नली में प्रवेश किया होगा। जोंक वहां 15 दिन तक जिंदा रहा, इस बात से डॉक्टर भी हैरान रह गए। उसके बाद डॉ. राधेस्वम महतो के नेतृत्व में उनकी टीम ने ऑपरेशन कर मरीज को ठीक किया। डॉक्टर ने कहा कि ऐसी सर्जरी पहले कभी नहीं की गई थी। फिलहाल मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।