बागडोगरा में एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में एक वयस्क तेंदुआ की मौत हो गई। इस घटना में एक बिल्ली की भी जान चली गई।जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात बागडोगरा के गंगाराम चाय बागान के पास 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेंदुआ एक बिल्ली का पीछा करते हुए अचानक सड़क पर आ गया। उसी समय तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रात में ही बागडोगरा थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। मृत तेंदुआ को बरामद कर बागडोगरा रेंज ऑफिस लाया गया। बागडोगरा के रेंजर भूटिया ने बताया कि मृत तेंदुआ की उम्र लगभग तीन साल रही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि गाड़ी की टक्कर से मौत हुई है, लेकिन मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारण साफ होगा

