जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग ने राजस्व को चकमा देकर शराब बेचने की कोशिश को विफल किया | गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग ने ओसी के नेतृत्व में अभियान चलाया और करीब 8 लाख रुपए की सिक्किम की शराब को बरामद किया | वहीं आबकारी विभाग के सूत्रों से खबर मिली है कि, एक चार पहिया वाहन में शराब को सिक्किम से दार्जिलिंग जोरबंगला ले जाया जा रहा था, वही जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग के अधिकारियों ने वाहन को पकड़ लिया और तलाशी लेने पर शराब बरामद की गई | राजस्व से चोरी की गई शराब को बेचने के लिए जाया जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही शराब को जब्त कर लिया गया | वहीं छापेमारी के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया | इसके अलावा आबकारी विभाग के अधिकारी वाहन के नंबर के जरिए वाहन के मालिक का पता लग रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)