सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में NH10 का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और NH10 निर्माण कार्य के दौरान कई ऐसी सड़क है जो बंद किए गए और मार्गों को बदला गया | NH10 निर्माण कार्य को लेकर प्रकाश नगर और शहीद नगर को जोड़ने वाली सड़क को भी बदल दिया गया है और सड़क मार्ग बदलने से स्कूल के छात्रों के साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद को इस समस्या की जानकारी दी, तो वहीं वार्ड पार्षद सुखदेव महतो ने इस मामले को लेकर 9 महीने पहले ही NHAI को एक ज्ञापन सौंपा था | वहीं दूसरी ओर NHAI की ओर से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण गांधी मैदान इलाके में किया जा रहा है और स्थानीय लोगों का कहना है कि, यह वैकल्पिक मार्ग काफी दूर हो जाएगा, जिसके कारण स्कूल के छात्रों को और स्थानीय लोगों को परेशानियों होगी, उनकी मांग हैं कि, पहले जिस जगह यह सड़क थी, वहीं पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जाए | देखा जाए तो वैकल्पिक मार्ग के निर्माण में हाईटेंशन तार बाधा पहुंचा रहा है, स्थानीय लोगों ने समस्या को समझते हुए यह भी कहा है कि, पहले इन दोनों इलाकों को जो सड़क जोड़ती थी ,उसके इर्द-गिर्द ,कुछ दूरी पर ही वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जाए | आज नगर निगम के मेयर गौतम देब,मुन्ना उर्फ राजेश प्रसाद, स्थानीय वार्ड पार्षद सुखदेव महतो ने उस क्षेत्र का जायजा लिया | इस दौरान मेयर ने आश्वासन देते हुए कहा है कि, वे इस मामले को लेकर दो-तीन दिन के अंदर NHAI के अधिकारियों से बैठक करेंगे |
लोकसभा चुनाव
उत्तर बंगाल
सिलीगुड़ी
प्रकाशनगर और शहीदनगर के बीच वैकल्पिक मार्ग को लेकर स्थानीय लोग हुए परेशान !
- by Gayatri Yadav
- May 12, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 118 Views
- 6 hours ago
