October 14, 2025
Sevoke Road, Siliguri
newsupdate road update TRAFFIC POLICE TRAFFIC RULES

आशिघर में जर्जर सड़क को लेकर स्थानीयों का विरोध, रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन !

locals-protested-against-the-dilapidated-road-in-aashighar-demonstrated-by-blocking-the-road

सिलीगुड़ी : शहर से सटे डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के आशिघर मोड़ पर मंगलवार सुबह से ही तनावपूर्ण माहौल देखा गया। स्थानीय लोगों ने आशिघर मोड़ से नरेश मोड़ होते हुए नेपाली बस्ती तक जाने वाली सड़क की खराब हालत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह सड़क रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही का प्रमुख मार्ग है। लेकिन काफी समय से सड़क की हालत बेहद खराब है, जिससे रोजमर्रा के यात्रियों, स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, धरना-प्रदर्शन भी किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मजबूर होकर अब उन्हें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा।

इस विरोध के कारण आशिघर मोड़ इलाके में करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा। जाम की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत किया। पुलिस की मध्यस्थता के बाद जाम हटाया गया।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन को साफ शब्दों में कहा कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में और भी बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *