January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

दुर्गा पूजा में और महंगा हुआ कमल का फूल!

बाजार में कमल का फूल काफी महंगा बिक रहा है. सिलीगुड़ी सेम अन्य बाजारों में एक फूल की कीमत ₹50 से ज्यादा बताई जा रही है. फूल व्यवसाईयों का मानना है कि कमल के फूल की कीमत और ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि बाजार में कमल का फूल नहीं आ रहा है जबकि इसकी मांग ज्यादा है दुर्गा मां की आराधना और अनुष्ठान में फूलों की आवश्यकता तो होती ही है, लेकिन उनमें से कमल का फूल ना हो तो देवी मां की प्रसन्नता अधूरी रह जाती है.

दुर्गा मां को कमल का फूल काफी पसंद है. दुर्गा पूजा के दौरान 108 कमल के फूल चढ़ाने की परंपरा रही है. बताया जाता है कि रावण का वध करने से पहले भगवान राम ने कमल के फूल से माता दुर्गा की आराधना की थी. इससे दुर्गा मां प्रसन्न हुई थी. आज भी इस परंपरा को जीवित रखा गया है. यही कारण है कि दुर्गा पूजा के दौरान कमल फूल की मांग आसमान छू जाती है.

सिलीगुड़ी के बाजार में कमल फूल की मांग सर्वाधिक है. फूल व्यवसाईयों का कहना है कि मांग के हिसाब से फूलों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सिलीगुड़ी में हाकर कॉर्नर्स, हॉस्पिटल मोड ,विधान मार्केट आदि जगहों पर फूलों की बिक्री होती है. लेकिन फूल विक्रेताओं के पास कमल के फूलों का भारी अभाव है. फूल व्यवसाईयों का कहना है कि बारिश के दौरान कमल के फूल की खेती नष्ट हो गई. यही कारण है कि कमल के फूल बाहर से मंगाए जा रहे हैं. कमल के फूलों की महंगाई का एक बड़ा कारण यह भी है. सिलीगुड़ी के फूल कारोबारी मेदिनीपुर से कमल के फूल मंगवाते है.

सिलीगुड़ी के अनेक फूल विक्रेता मेदिनीपुर से फूल मंगवाते हैं. पूर्व मेदिनीपुर कमल फूल की खेती के लिए जाना जाता है. यहां सालों से पंस्कुरा, कोलाघाट, तमलुक के विशाल भाग में कमल फूल की खेती होती है. यहां से पूरे राज्य में कमल फूल की आपूर्ति की जाती है. मेदिनीपुर का कमल कोलकाता, सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, हावड़ा और दूसरे बड़े शहरों में भेजे जाते हैं. कमल की खेती चैत्र महीने से शुरू होती है और दुर्गा पूजा के अंत तक जारी रहती है. इस फूल का अधिकतम 15 दिनों तक भंडारण किया जा सकता है.

कमल समेत सभी प्रकार के फूल बाजार में काफी महंगे हुए हैं. फूल किसानों का कहना है कि एक तो बारिश नहीं होने से फूलों की पैदावार घटी है. वहीं दूसरी तरफ ऐन मौके पर बारिश के कारण फूलों की खेती नष्ट हुई है. कमल फूल की मांग हर समय ज्यादा रहती है. पिछले साल भी दुर्गा पूजा के दौरान कमल फूल की मांग ज्यादा थी. उस समय प्रति फूल की कीमत ₹35 से लेकर ₹40 तक पहुंच गई थी.कल से दुर्गा पूजा शुरू हो रही है. महासप्तमी से लेकर महानवमी तक कमल फूल की मांग सर्वाधिक रहती है.

फूल विक्रेताओं का मानना है कि एक कमल फूल की कीमत ₹50 से भी ज्यादा हो सकती है. ऐसा लगता है कि इस बार माता दुर्गा की पूजा में कमल फूल कम खिलेंगे. जबकि अन्य प्रकार के फूल माता को चढ़ाए जा सकते हैं. क्योंकि गरीब व्यक्ति इतने महंगे दाम में फूल खरीद कर देवी मां को नहीं चढ़ा सकता. सूत्रों ने बताया है कि कल तक सिलीगुड़ी के बाजार में कमल के फूल और आ सकते हैं. इसके बाद ही पता चलेगा कि कमल का फूल कितना महंगा बिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *