सिलीगुड़ी:हातियाडांगा की व्यस्त सड़क पर रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब सोने की दुकान के मालिक स्वपन हालदार की गाड़ी से दो चोरों की टोली सारा सामान लेकर फरार हो गई। इस घटना से पूरे ज्वेलरी कारोबारी वर्ग में हड़कंप मच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्वपन हालदार सीधे आशिघर आउटपोस्ट थाने पहुंचे और लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
स्वपन हालदार ने बताया कि रोज़ की तरह वे दुकान का काम निपटाकर सभी ज़रूरी सामान लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में एक हार्डवेयर की दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए रुके, लेकिन जब बाहर आए तो देखा कि गाड़ी से दो युवक सारा माल लेकर भाग गए।
बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 9 बजे की है और आरोपियों की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। स्वपन हालदार ने पुलिस प्रशासन पर भरोसा जताते हुए कहा कि “अब आगे की कार्रवाई पुलिस ही करेगी।”
इस घटना से इलाके में चिंता का माहौल है, जबकि पुलिस आस-पास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।