सिलीगुड़ी : भक्तिनगर थाना पुलिस ने सिलीगुड़ी में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश किया है। सालूगाड़ा बीएसएफ रोड स्थित बिकाश नगर की एक मोनेस्ट्री से कुछ दिनों पहले करीब 400 से अधिक पीतल के दिए चोरी हो गए थे। घटना के तुरंत बाद मोनेस्ट्री प्रशासन ने भक्ति नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सादा पोशाक की टीम को मामले की जांच में लगाया।
जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राहुल क्षेत्री नामक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसने ही मोनेस्ट्री से दिए चोरी किए थे। आरोपी ने आगे बताया कि चोरी किए गए पीतल के दिए उसने सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड, कमला नगर इलाके की एक स्क्रैप दुकान में बेच दिए। पुलिस ने देर रात कमला नगर स्थित उक्त स्क्रैप दुकान में छापेमारी की और दुकान मालिक अखिलेश शाह को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस चोरी में और कौन-कौन शामिल था।