मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दार्जिलिंग के चौरास्ता में सातवें सरस मेले का उद्घाटन किया और स्थानीय कलाकारों के साथ नृत्य करते हुए सरस मेले का समां बांध दिया. यहां उनके लिए बड़ा सा मंच बनाया गया था. सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे. उद्घाटन कार्यक्रम में दार्जिलिंग के प्रशासनिक अधिकारी, GTA के अध्यक्ष, कालिमपोंग और आसपास के प्रबुद्ध जन, पुलिस अधिकारी और कलाकार उपस्थित थे.
उनके इस कार्यक्रम को सिलीगुड़ी के बाघा जतिन पार्क में लगाए गए टीवी स्क्रीन पर पर भी देखा गया. कार्यक्रम में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, सहायक समाधिपति, पुलिस आयुक्त सी सुधाकर और अनेक लोग उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग में सरस मेले के साथ-साथ सिलीगुड़ी के निकट फुलबारी तीस्ता कैनाल के पास वर्चुअली नवनिर्मित इंटक वेल का उद्घाटन भी किया.
नए इंटेक वेल का निर्माण 6.9 करोड रुपए की लागत से किया गया है. इसकी तकनीकी व्यवस्था के लिए उपकरण पुणे से मंगाए गए हैं. इंटेक वेल के चालू हो जाने से सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के नलों में कभी-कभी आने वाली गंदे पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. वर्तमान में जो इंटेक वेल चालू है, उसमें 1200 से 1300 मिलियन लीटर प्रति घंटा ही पानी संग्रह हो पाता है. तीस्ता नदी में बाढ़ और भूस्खलन के कारण उसमें बालू और मिट्टी भर जाती है, जिससे जल संग्रहण और उसकी गुणवत्ता प्रभावित होती है. नए इंटेक वेल में जल संग्रहण क्षमता 3000 मिलियन लीटर प्रति घंटा होगी.
गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति आभारी हैं. जिन्होंने हमारी मांग पूरी की. उन्होंने कहा कि जल्द ही सिलीगुड़ी के लोगों को पीने का पर्याप्त पानी मिलने लगेगा. बाघाजतिन पार्क में लगाए गए विशाल स्क्रीन पर शहर के लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पहाड़ के स्थानीय कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम देखा और काफी अभिभूत हुए.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थानीय कलाकारों का हौसला बढ़ाया और उनके साथ हाथ में हाथ मिलाकर नृत्य के स्टेप्स किए. इससे पूरा माहौल उत्साह से भर उठा. मुख्यमंत्री अपने व्यस्त कार्यक्रम में विभिन्न समुदाय के लोगों से मिलती-जुलती रही. उन्होंने दार्जिलिंग पहाड़ में खूबसूरती का भी आनंद उठाया. मालूम हो कि मुख्यमंत्री का पहाड़ में अभूतपूर्व स्वागत किया गया है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)