रविवार को पूरा देश राममय हो जाएगा. सिलीगुड़ी में रामनवमी की ऐतिहासिक शोभायात्रा निकालने की तैयारी चल रही है. सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक हजारों शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी. बंगाल में करोड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल हो सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से जोरदार तैयारी चल रही है. सिलीगुड़ी में कोने-कोने में भगवा ध्वज लहरा रहा है. इसके अलावा शहर के सभी चौक चौराहों पर भगवान श्री राम का स्तुति गान माइक पर बज रहे हैं, जिन्हें सुना जा सकता है.
हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी जाती है. यह पहला मौका है, जब कोलकाता हाई कोर्ट ने कुछ शर्तों के आधार पर हावड़ा में भी रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की इजाजत दे दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर राज्यपाल सी वी आनंद बोस सभी यही चाहते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली जाए. राज्यपाल ने ममता बनर्जी को निर्देश दिया है कि रामनवमी की शोभायात्रा में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाएं और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जरूर कुछ टेंशन में है. उन्होंने राज्य के सभी समुदायों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का उत्सव मनाने की अपील की है. परंतु उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा है और कहा है कि उसका एकमात्र एजेंडा देश को धर्म के आधार पर बांटना है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. इस बीच पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि 6 अप्रैल को राज्य भर में आयोजित होने वाली रामनवमी की रैलियों में लगभग डेढ करोड़ हिंदू भाग लेंगे. उन्होंने सनातनी लोगों से अपील की है कि वे उस दिन अपने घरों से बाहर निकले और शोभा यात्राओं में शामिल होकर जय श्री राम के नारे को बुलंद करें.
सिलीगुड़ी में रामनवमी पर लड्डू की भारी मांग है. सिलीगुड़ी के सभी बाजारों में भगवा झंडे, टोपी, गमछे आदि छा गए हैं. मिठाई दुकानदारों को सबसे ज्यादा लड्डू के आर्डर मिल रहे हैं. रामनवमी की शोभायात्रा में भक्तों की सेवा के लिए शरबत, जूस और पानी बांटने का कार्यक्रम विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की ओर से चल रहा है. इस तरह से धार्मिक संगठनों की ओर से रामनवमी की संपूर्ण तैयारी है. परंतु शोभा यात्रा कहां-कहां निकले और कहां-कहां नहीं निकले, इसे लेकर प्रशासन और सरकार की सिरदर्दी बढ़ती जा रही है.
पूरे प्रदेश में हावड़ा ही एकमात्र स्थान होता है, जहां रामनवमी की शोभायात्रा नहीं निकाली जाती है अथवा प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी जाती है. हावड़ा में रामनवमी का जुलूस निकालना आसान नहीं होता है. राज्य सरकार की यही कोशिश होती है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में शोभा यात्रा निकालने से बचा जाए. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि इस बार शोभा यात्रा राज्य के प्रत्येक जिले और मंडल से निकले. पुलिस प्रशासन ने हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा निकालने पर रोक लगा दी थी. भारतीय जनता पार्टी कोलकाता हाई कोर्ट में पहुंच गई. अब हाई कोर्ट ने भाजपा के पक्ष में फैसला सुनाया है और कहा है कि हावड़ा में भी रामनवमी का जुलूस निकाला जा सकता है. इससे राज्य सरकार की टेंशन बढ़ गई है.
कोलकाता हाई कोर्ट ने भाजपा और धार्मिक संगठनों को हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की इस शर्त पर इजाजत दी है कि शोभा यात्रा में हथियार नहीं ले जाए जाएंगे. इसके अलावा बाइक रैली निकाली नहीं जाएगी और ना ही डीजे बजाए जाएंगे. रैली में केवल 500 लोग ही शामिल हो सकेंगे. रामनवमी की शोभायात्रा जीटी रोड से होकर निकाली जा सकेगी. हाई कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. क्योंकि अगर उस दिन कहीं दंगा होता है तो राज्य सरकार को इसका जवाब देना होगा!
आपको बताते चले कि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी थी. इसके बाद अंजनी पुत्र सेना नामक एक धार्मिक संगठन ने कोलकाता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. बदले हालात में एक तरफ धार्मिक संगठनों और भाजपा का जोश देखते बनता है तो दूसरी तरफ राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ गई है. इसलिए वे भाजपा पर आग बबूला है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि राज्य में उस दिन कहीं भी कोई दंगा ना हो. जानकार मानते हैं कि यह मुख्यमंत्री के लिए परीक्षा की घड़ी है. इसके साथ ही उनकी राजनीतिक ताकत और कौशल की भी परीक्षा होगी. उम्मीद की जानी चाहिए कि मुख्यमंत्री इस परीक्षा में सफल सिद्ध होंगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)