सिलीगुड़ी: 30 जनवरी 1948 को “महात्मा गांधी” हत्याकांड को अंजाम दिया गया था और आज का यह दिन शहीद दिवस के रूप में पूरे सम्मान के साथ मनाया गया। सिलीगुड़ी के गांधी मैदान खालपाड़ा में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई, कहा जाता है कि गांधी जी एक बार इस स्थान पर आए थे और उस समय वहां राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय था। अनिमेश बनर्जी, कुमारेर घोष चौधरी, श्यामसुंदर दास, सुरिंदर कुमार, हरि बनर्जी, सुब्रत रक्षित, पार्थ मैत्रा इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए |
लाइफस्टाइल
गांधी मैदान में मनाया गया शहीद दिवस !
- by Gayatri Yadav
- January 30, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 962 Views
- 2 years ago
