सिलीगुड़ी: सिम बॉक्स बरामद मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए उसके मास्टरमाइंड को आखिरकार बिहार से गिरफ्तार कर लिया | बता दे कि, इसी महीने की 27 तारीख को सुबह स्पेशल टास्क फोर्स ने सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत तीन जगहों में छापेमारी कर कुल 5 सिम बॉक्स बरामद किया था और इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था | वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले से जुड़े मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई थी | आखिरकार पुलिस ने सिम बॉक्स मामले के मास्टरमाइंड को बिहार से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में आरोपी को सिलीगुड़ी लेकर पहुंची | आरोपी का नाम अंजनी कुमार बताया गया है | आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | मालूम हो कि, कुछ महीने पहले फूलबाड़ी इलाके से भी एक सिम बॉक्स मिला था, इस घटना में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, फिर दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा थाना क्षेत्र से सिम बॉक्स बरामद किया गया था और इस मामले में आरोपियों को माटीगाड़ा से गिरफ्तार किया गया था | इस सिम बॉक्स का प्रयोग करके क्या किया गया, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है | अब एसटीएफ और माटीगाड़ा पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)