सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से तीनबत्ती मोड़ इलाके में एक लोकल बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है | आज इस बस स्टैंड का दौरा करने सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और दिल्ली के आर्किटेक्ट पीआर मेहता के साथ पहुंचे | इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि, बस स्टैंड के एंट्री प्वाइंट को एक एजेंसी की मदद से जबरन दखल किया गया है | जगह पर रेलवे लैंड का बोर्ड लगा हुआ है | इस दौरान मेयर गौतम देव ने संवाददाता को संबोधित करते हुए ,साफ तौर पर कहा कि, इस जमीन को दखल नहीं किया जा सकता, यह कॉर्पोरेशन की जगह है | साधारण जनता की सुविधा के लिए यहां लोकल बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है | जमीन को दखल मुक्त किया जाएगा और कानूनी तौर पर काम को आगे बढ़ाया जाएगा | इस दौरान मेयर ने कहा कि, मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर इस विषय की जानकारी दी जाएगी |
उत्तर बंगाल
राजनीति
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
मेयर गौतम देव ने रेलवे पर जबरन जमीन दखल करने का लगाया आरोप !
- by Gayatri Yadav
- July 25, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 419 Views
- 1 year ago