December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

मेयर ने बाघाजतिन पार्क में इको-फ्रेंडली शौचालय का किया उद्घाटन !

सिलीगुड़ी: बाघाजतिन पार्क सिलीगुड़ी के महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है, जहां रोज सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है | लेकिन इस महत्वपूर्ण स्थान में शौचालय के कमी के कारण लोगों को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है | इसी को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से बाघाजतिन पार्क सलंगन इलाके में इको-फ्रेंडली शौचालय का निर्माण कराया गया | इस शौचालय का उद्घाटन मेयर गौतम देव ने किया | इसके अलावा पौधारोपण कर सिलीगुड़ी को हरा भरा बनाने की पहल की गई | इस समारोह में सिलीगुड़ी के मेयर के अलावा मेयर परिषद माणिक डे, व अन्य उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *