जलपाईगुड़ी: 21 जुलाई विश्व योग दिवस के अवसर पर भारतीय गोर्खा महिला परिसंघ की भागोप सिलीगुड़ी क्षेत्रीय समिति के तत्वाधान में जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत चामडाड़ागुड़ी इलाके में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन भागोप की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. श्रीमती पूनम सुब्बा और डॉ. अशोक मुखर्जी के नेतृत्व में किया गया और इस दौरान मरीजों को मुफ्त दवाईयाँ भी दी गई | 20 से 85 वर्ष की आयु के लोगों ने इस चिकित्सा शिविर में स्वस्थ जाँच करवाया | सिलीगुड़ी भागोप की अध्यक्ष श्रीमती ममता राय, उपाध्यक्ष श्रीमती माया सपकोटा, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती सुधा सुब्बा और प्रधान सचिव श्रीमती मंजू शर्मा के सहयोग से यह चिकित्सा शिविर सफल रहा। आए दिन भागोप दवारा इस तरह के शिविर का आयोजन की जाता है |
उत्तर बंगाल
जलपाईगुड़ी
स्वस्थ
भारतीय गोर्खा महिला परिसंघ भागोप सिलीगुड़ी क्षेत्रीय समिति के तत्वाधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन !
- by Gayatri Yadav
- June 22, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2621 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, घटना, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
शिक्षक और जनप्रतिनिधि रंजन शिलशर्मा ने गुस्से में खोया
April 21, 2025