सिलीगुड़ी: नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल का उचित मूल्य औषधि सेवा केंद्र अस्थायी रूप से बंद होने से मरीजों की समस्या बढ़ गई है। औषधि सेवा केंद्र के सामने बंद का नोटिस लगा दिया गया है | यह सेवा बंद होने से मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है, सभी को दवा लेने के लिए भटकना पड़ रहा है। 2014 में इस उचित मूल्य दवा सेवा केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। यहां 60 फीसदी कम दाम पर दवाएं मिलती थी | मरीज के परिजनों ने इस सेवा को जल्द शुरू करने की मांग की | इस मामले को लेकर नक्सलबाड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुंतल घोष ने फोन पर बताया कि, शीघ्र समाधान निकाला जाएगा और उचित मूल्य औषधि सेवा केंद्र फिर खोला जाएगा।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)