सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के एक ओर महानंदा अभयारण्य है और वन विभाग की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम और जिला प्रशासन को सूचित किया गया है कि ,1 किलोमीटर से 18 किलोमीटर के अंदर किसी भी निर्माण की मंजूरी देने से पहले पूरी तरह जांच पड़ताल कर ले | नगर निगम से मिले सूत्रों के अनुसार महानंदा अभयारण्य का क्षेत्रफल लगभग 162 वर्ग किलोमीटर है नगर निगम और जिला प्रशासन का लगभग 407 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल इको सेंसेटिव जोन के अंदर पड़ता है | केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि,सीमा से 5 किलोमीटर तक के सभी वन क्षेत्र और अभयारण्य पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र है और उस जॉन के अंदर कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता , इसी विषय को लेकर आज नगर निगम में बैठक की गई और आने वाले 10 तारीख को भी एक बैठक की जाएगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)