बहुत जल्द सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और उत्तर बंगाल में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. आज सिलीगुड़ी समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही कोहरा और धुंध देखने को मिली. तापमान में भी गिरावट देखी गई. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि आज से ही सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में पारा गिरना शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह के अंत तक तापमान में भारी गिरावट आ सकती है. आज से मंगलवार के बीच रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. इस समय पूरे बंगाल में हल्के से मध्यम कोहरा छा रहा है. इसमें और इजाफा हो सकता है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार मिचौंग का प्रभाव काफी कम हो गया है. बारिश या तो नहीं हो सकती या फिर कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि आज से सर्दी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो जाएगा, जो अगले सप्ताह तक अत्यधिक होगा. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह में शीतलहर भी चल सकती है और लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिन के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है और रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट आ सकती है. आज से तापमान का पारा तेजी से लुढकेगा.
हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर बंगाल में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. लेकिन दक्षिण बंगाल के जिलों में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. दार्जिलिंग जिले के बारे में मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में केवल दार्जिलिंग जिले में ही छिटपुट बारिश हो सकती है. इसका प्रभाव सिलीगुड़ी पर भी पड़ेगा. आज सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्र में धुंध और कोहरे के साथ-साथ बादल भी छाए रहे. अगले दो-तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम रह सकता है.
सिक्किम में ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना बढ़ गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले सप्ताह एक और पश्चिमी तूफान आएगा. इसके प्रभाव में ठंड एकदम से बढ़ जाएगी. उत्तर पश्चिमी हवा मौसम में बदलाव का संकेत दे रही है.आईएमडी का पूर्वानुमान बताता है कि अगले दो से तीन दिनों में बंगाल, बिहार आदि राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा जबकि उड़ीसा झारखंड और पश्चिम बंगाल के हिमालय वाले क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.