January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

नाबालिका हत्या : गर्म हुआ पहाड़, मांग रहा इंसाफ

नाबालिग हत्याकांड में इंसाफ की मांग को लेकर जहां सिलीगुड़ी के सड़कों पर लोग उतर आए हैं,तो वहीं दूसरी ओर अब पहाड़ में भी इंसाफ की मांग में आवाज बुलंद हो रहे है | नाबालिग हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए पहाड़ में जगह-जगह पोस्टिंग के द्वारा इंसाफ की मांग की गई |
बता दे की, अखिल भारतीय गोर्खा विद्यार्थी महासंघ दार्जिलिंग शाखा ने पूरे शहर में पोस्टिंग द्वारा हत्या की उच्च स्तरीय जांच,साथ ही इस हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई | इस हत्याकांड से पहाड़ का माहौल गर्मा गया है | छात्रों द्वारा इस हत्याकांड का घोर विरोध किया जा रहा है | वहीं अखिल भारतीय गोर्खा विद्यार्थी महासंघ के सदस्य ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि, हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन हम इतने में संतुष्ट नहीं है, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, हो सकता है इसमें और लोग भी शामिल हो, जिसके कारण इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए | हम विद्यार्थी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं कि, इस तरह से कार्रवाई की जा रही है | इस तरह की दुखद घटना दोबारा घटनी नहीं होनी चाहिए | पहाड़ हो या समतल पुलिस प्रशासन को छात्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए | इसके अलावा विद्यार्थी संघ के सदस्य ने कहा कि, छात्रों को खुद की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि उन्हें भी समझना होगा क्या सही है और क्या गलत है | इस तरह की घटना के विरोध में हम सबको एक होकर सामने आना चाहिए | वहीं नाबालिग हत्याकांड को लेकर अनित थापा पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार चतुवेर्दी से मिले और आरोपी को उचित सजा मिले इसकी मांग की | बताते चले की कल विश्व हिन्दू परिषद ने 12 घंटे बंद का आह्वान किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *