सिलीगुड़ी: प्रथम चरण के मतदान के साथ लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है | उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में मतदान की प्रक्रिया जारी है | चुनाव शांतिपूर्वक इसके मद्देनजर केंद्रीय बल के जवान मुस्तैदी से तैनात है, साथ ही पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है, लेकिन इस बीच सिलीगुड़ी लेक टॉउन 33 नंबर वार्ड में अफरातफरी का माहौल बन गया, जानकारी मिली है कि, डाबग्राम-फूलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी क्षेत्र का दौरा कर रही थी लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और इस को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिससे लेक टॉउन 33 नंबर वार्ड में अफरातफरी मच गई | इस घटनाक्रम को लेकर शिखा चटर्जी ने संवाददाता को संबोधित किया और उन्होंने आरोप लगाया कि 33 नंबर वार्ड सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब का वार्ड है इसलिए पुलिस ने उन्हें रोका और गिरफ्तार करने की कोशिश की |
लेकिन इस मामले को लेकर शहर के मेयर गौतम देब ने कहा कि, मतदान के दिन शिखा चटर्जी कुछ लोगों के साथ पूरे शहर में घूम रही थी, उम्मीदवार के साथ बूथ में जाकर बैठी, इतना ही नहीं शिखा चटर्जी 33 नंबर वार्ड में जाकर दलबल के साथ बैठ गई और संवाददाताओं को संबोधित करने लगी, लोगों की भीड़ जम गई और वो मतदान के दौरान कानून व्यवस्था को बिगड़ने की कोशिश कर रही थी, मेयर ने यह भी बताया कि, मैं भी चाहता तो मतदान क्षेत्र में जा सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, मैं नियम कानून की मर्यादा को जानता हूँ, लेकिन शिखा चटर्जी ने जो किया वह अनैतिक और अन्याय है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)