प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने आज सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड संख्या 11 के विधान मार्केट में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद राजू बिष्ट ने स्वयं सफाई कर्मियों की भांति हाथ में झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई की। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर सांसद ने स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों से बातचीत करते हुए उन्हें स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन अब एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन चुका है, जिसमें हर व्यक्ति की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
यह भी उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश के 75 प्रमुख शहरों में मैराथन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें से सिलीगुड़ी में यह आयोजन 22 सितंबर को होगा। इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से सांसद ने एक स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण का संकल्प दोहराया।