सिलीगुड़ी: 28 सितंबर को विधान मार्केट में अग्निकांड की घटना घटित हुई थी और इसमें कई दुकानें बुरी तरह जल गई थी | इस घटना में कुल 9 दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे | वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ने भी अग्निकांड से प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा दिया था, इसके अलावा मेयर गौतम देब ने भी मेयर कोष से व्यापारियों की सहायता की थी | अब दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट सोमवार को विधान मार्केट का दौरा करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने अग्निकांड से प्रभावित दुकानदारों से बातचीत की, साथ ही 9 दुकानें जो बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गए थे, उन्हें 50 हजार कर मुआवजा देने का वादा किया | इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में 10 लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी बनवाने की भी घोषणा की | साथ ही राजू बिष्ट ने कहा कि, इस अग्निकांड में विधान मार्केट के व्यापारियों के करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि, नुकसान का 50% राज्य सरकार द्वारा व्यापारी को दे दिया जाए, तो उन्हें काफी राहत मिलेगी और उन्होंने विधान मार्केट की दुकानों के वैध कागजात को लेकर भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)